Sunday, July 15, 2007

पाठ्यपुस्‍तक

चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

प्रिय विद्यार्थियो,

पिछली पोस्‍ट से आप जान सकते हैं कि आपका पाठ्यक्रम क्‍या है। ये कभी कभी हास्‍यस्‍पद लग सकता है कि रचनात्‍मकता जैसी स्‍वतंत्र करने वाली विधा पाठ्यक्रम आदि में बंधी हो किंतु दो कारणों से हमें ये बंधन सवीकार करना होता है, एक तो प्रश्‍न है मूल्‍यांकन का- किसी भी पाठ्यक्रम की ही तरह रचनात्‍मक लेखन के प्रश्‍नपत्र में भी आपका मूल्‍यांकन होगा इसलिए शिक्षण की कोई न कोई संरचना तो माननी ही पड़ेगी। यहॉं बाकी बातों की ही तरह 'पड़ेगी' भी उतना ही जरूरी शब्‍द है।




दूसरी बात यह है कि भले ही रचनात्‍मकता एक स्‍वतंत्र करने वाली परिघटना है किंतु यह भी सत्‍य है कि उसका उत्‍पादक रूप किसी न किसी ढांचे में बद्ध होकर ही सामने आता है। इसलिए पाठ्क्रम, पाठ्यपुस्‍तक, पोर्टफोलियों की संरचना को तैयार किया गया है।




आपके पाठ्यक्रम से संबंधित कतिपय सामग्री उपलब्‍ध है किंतु एक पुस्‍तक जो बाकायदा आपके पाठ्क्रम के ही लिए तैयार की गई है, तथा विश्‍वविद्यालय की ओर से संस्‍तुत पाठ्यपुस्‍तक है वह है- रचनात्मक लेखन इस पुस्‍तक का संपादन प्रो. रमेश गौतम ने किया है तथा यह भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित है।






इसकी विषयसूची इस प्रकार है (बड़े आकार में देखने के लिए छवि पर क्लिक करें)-



No comments: