Tuesday, July 17, 2007

पोर्टफोलियो

 

अब तक आपको पता ही है कि इस पाठ्यक्रम में आपको केवल 50 अंक की ही परीक्षा देनी होगी, शेष 50 अंक आंतरिक मूल्‍यांकन के हैं। इस 50 में से 25 अंक तो अन्‍य विषयों की ही तरह ऐसाइनमेंट, गृह परीक्षा और उपस्थिति के होंगे किंतु शेष 25 अंकों के लिए आपको अपने भीतर के लेखक को उभारना होगा..और वही तो इस सारे पाठ्यक्रम का उद्देश्‍य है। इस 25 अंक के‍ लिए आपको एक पोर्टफोलियों बनाना होगा।

इस पोर्टफोलियों में आप निम्‍न रचनाओं में से किन्‍हीं 4 प्रकार की रचनाओ के संकलन देने होंगे-

1- कविता/कहानी/नाटिका

2- फीचर/विज्ञापन/साक्षात्‍कार/संपादकीय

3- पुस्‍तक समीक्षा

4- कविता/कहानी/नाटिका (ऊपर 1 में वर्णित विधा से भिन्‍न विधा में, अर्थात आपने कविता पहले ही शामिल कर ली है तो अब कहानी व नाटिका में से एक का चयन करना होगा)

5- सामाचार पत्र कार्यालय अथवा टीवी स्‍टूडियों/ रेडियों स्‍टेशन के भ्रमण पर प्रतिवेदन

6- एक डमी पांडुलिपी का प्रस्‍तुतीकरण जिसमें निम्‍न हों-

आवरण

ब्‍लर्ब

जीवन आलेख

भूमिका

विषय सूची

संदर्भ

 

7- बाल लेखन की रचनाएं

 

1 comment:

Arun Arora said...

जी ये आपके पास कब तक भेजना है,कृपया एक सेंपल भी दिखाये ,ताकी हम जैसे पक्के लेखु को आईडिया मेल सके बाकी तो हम टीपने मे उसताद है हा और ये इनाम फ़िनाम का भी अगर कॊइ चक्कर है तो ये कौन देगा भी तफ़सील से बताये,ताकी वक्त रहते संपर्क कर जुगाड कर सके..?